Sunday, June 1, 2008

बिहार के नेता कर रहे पहलवानी

नीतिश सरकार के एक मंत्री और विधायक के बीच एक समारोह के दौरान मार पीट हो गयी । ये झगरा जमुई जिले के सोनो ब्लाक मे पुल के शिलान्यास के दौरान हुई । मामला स्थानीय वर्चश्व का था । मंत्री नरेंदर सिंह इसी जिले के निवासी है,और विधायक फाल्गुनी यादव भी स्थानीय है. इस मामले को लेकर नीतिश सरकार की काफी किरकिरी हो रही है.
विपक्ष को जैसे एक लालिपोप मुद्दा मिलगाया है।दरशल इन नेताओं को विकाश और जनता की कोई परवाह नही है।
नरेंदर सिंह बराबर किसी ना किसी विवादों मे घिरे रहते है .यहाँ भी जातिवाद मुख्य समस्या का ज़र है । कुछ नेता लोग अभी भी पुरानी लालू की सरकार वाली मानसिकता से ग्रस्त है .जो नए बिहार के निर्माण मे बाधक है । जिस तरह नीतिश २४ घंटे काम कर रहे है ,उन नेताओं को उनसे सबक लेना चाहिए । बिहार नए करवट ले रहा है। लेकिन इन नेताओं को विकसित बिहार बनाने से कोल मतलब नही है.आज जहाँ राज्य मे हर जगह रोड बन रहे है,अस्पतालों मे डॉक्टर मिल रहे है ,मुफ्त दवाएयाँ मिल रही है। किसानों को अच्छी क्वालिटी के बीज मिल रहे है।
लगभग हर दिशा मे सरकार अच्छा काम कर रही है। नया बिहार आकार ले रहा है ।लेकिन इन नेताओं की वज़ह से कुछ न कुछ नकारात्मक प्रवाभ सरकार पर, पर रहा है।जनता इनको अगले चुनाव मे सबक जरूर सिखायेगी ।

Subscribe Now: google

Add to Google Reader or Homepage