Saturday, August 23, 2008

बिहारी मेहनत से खाते हैं, भीख से नहीं

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गोवा के गृहमंत्री के उस बयान की तीखी आलोचना की है जिसमें उन्होंने बिहार के लोंगांे पर तीखी टिप्पणी की थी। नीतिश ने कहां है की बिहार और बिहार के लोंगों के बारे में बोलने से पहले रवि नाईक को मालूम होना चाहिए था कि बिहार के लोग जंहा भी रहते है अपनी मेहनत के बल पर अपना पेट भरते है ना कि भिखारियों की तरह।

बयान वापस ले नाईक नीतीश कुमार ने कहा है कि गोवा के गृहमंत्री के पद पर रहते हुए एक राजनेता को किसी भी राज्य के नागरिकों के बारें में अपमानजनक टिप्पणी करने से बचना चाहिए था , यह एक राजनेता के लिए शोभा नहीं देता है।उन्होंने कहा है कि रवि नाईक के बयान की सभी दलों द्वारा निंदा की जानी चाहिए तथा नाईक को अपने शब्दों को खेद प्रकट करते हुए वापस लेना चाहिए।

क्या है मामलागौरतलब है कि गोवा के गृहमंत्री रवि नाईक ने मंगलवार को गोवा विधानसभा में अपने दिए गए बयान में कहा था की गोवा में अधिकांश भिखारी दूसरे राज्यों के रहते है और पटना से गोवा सीधी ट्रेन चलने से बिहार के भिखारी गोवा पहुंच जाएंगे और यह परेशानी और बढ़ जाएगी।

Subscribe Now: google

Add to Google Reader or Homepage