Monday, August 23, 2010

15 साल बनाम 5 साल.. हमारा भविष्य हमारे हाथ में है .

अगले कुछ महीनो में बिहार बिधानसभा का चुनाव होने वाला हैये चुनाव हम सभी बिहारीयों की तकदीर तय करने वाला है.अब सवाल जाति की नहीं हैचुनाव में सिर्फ - और -सिर्फ विकाश का मुद्दा है.हम ये नहीं कहते, की वर्तमान सरकार ने बिहार को पूरी तरह विकसित कर दिया है.अभी तो शुरुआत हुई हैआगे अभी बहुत काम बाकी है. जैसा की कुछ लोगो का कहना है , की अपेक्षित विकास नहीं हुआ है, लेकिन यहाँ बात १५ साल सरकार चलाने वाले और वर्तमान सरकार को चलाने वाले की तुलना करने की हैअगर हम बिहारियों ने सही जगह वोट डाला तो हमें एक काम करने वाली सरकार मिलेगी , अन्यथा फिर वही अँधेरा छा जायेगा , जो १५ साल पहले हुआ करता थाहमें जाति को तोरना होगा,और एक ही जात को अपनाना होगा,जिस जात का नाम है "बिहारी" यहाँ ध्यान से सोचने की जरुरत है की वर्तमान सरकार को विरासत में कुछ भी नहीं मिला था.उसके वावजूद सरकार के प्रयासों से बिहार कुछ पग चल रहा है.हमें इसे दौराना होगाऔर ये तभी दौरेगा जब हम बिहारी अपने वोट के ताकत रूपी इंधन इसमें डालेंगे...

Subscribe Now: google

Add to Google Reader or Homepage